ट्रंप की भारत यात्रा का दूसरा दिन, आज तीन अरब डॉलर का रक्षा समझौता करेगा अमेरिका

सार


भारत दौरे पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को मोटेरा स्टेडियम से तीन अरब डॉलर के रक्षा समझौते का एलान किया। दोनों देशों में यह समझौता आज यानी मंगलवार को होगा।

 

विस्तार


भारत दौरे पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को मोटेरा स्टेडियम से तीन अरब डॉलर के रक्षा समझौते का एलान किया। दोनों देशों में यह समझौता आज यानी मंगलवार को होगा। ट्रंप ने कहा, हम सबसे अच्छे हेलिकॉप्टर, लड़ाकू विमान, रॉकेट, जहाज, ड्रोन और खतरनाक हथियार बनाते हैं। 
 

उन्होंने कहा, तीन अरब डॉलर से ज्यादा मूल्य के सैन्य हेलीकॉप्टरों समेत रक्षा उपकरण हम भारतीय सेना को देंगे। मैं मानता हूं कि अमेरिका को भारत का सबसे बड़ा रक्षा भागीदार होना चाहिए। एशिया प्रशांत क्षेत्र को सुरक्षित रखना है। हम दोनों देश एकसाथ भारतीय-प्रशांत क्षेत्र में संप्रभुता को बनाए रखने का काम करेंगे।