कोरोना वायरस के डर से होली पर चाइनीज रंगों से परहेज, सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल
कोरोना वायरस का डर लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। यही वजह है कि होली के पर्व पर चाइनीज रंगों से परहेज को लेकर जागरूक किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इस संबंध में संदेश वायरल हो रहे हैं।
 

लोगों को होली पर चाइनीज रंगों का प्रयोग नहीं किए जाने की सलाह दी जा रही है। लोग वायरल मैसेज में रंगों और गुलाल के जरिये कोरोना वायरस फैलने का खतरा बता रहे हैं। वहीं, चाइनीज रंगों से दूरी बनाने की सलाह दे रहे हैं।