दिल्ली समेत पूरे देश के लिए नजीर बना यह थाना, 24 घंटे सातों दिन थाने में रहते हैं एसएचओ

दिल्ली पुलिस का बाबा हरिदास नगर थाना न केवल दिल्ली बल्कि पूरे देश के लिए नजीर बन गया है। इस थाने में क्राइम पूरी तरह कंट्रोल है। थाने में दर्ज हुए 90 फीसदी केसों को खुलासा हो चुका है। डिटेक्शन भी इस थाने की अच्छी है। साथ ही केसों की जांच में गुणवत्ता बरती जाती है। इलाके की जनता को भी बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस से कोई शिकायत भी नहीं है। जी हां ये कोई रामराज्य का थाना नहीं बल्कि ये दिल्ली पुलिस का दिल्ली व हरियाणा बॉर्डर पर स्थित बाबा हरिदास नगर थाना है। 


 

थाना पुलिस का दावा है कि उनके थाने में हर शिकायत पर मामला दर्ज होता है। अन्य थानों की तरफ किसी भी शिकायतकर्ता को थाने से नहीं भगाया जाता। बाबा हरिदास नगर थाना दिल्ली-हरियाण बॉर्डर होने के वजह से यहां आए दिन गैंगवार होती है। इसके बावजूद बाबा हरिदास नगर थाना दिल्ली पुलिस के अन्य थानों के लिए नजीर बन गया है।