मोदीनगर- दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस (डीएमई) के लिए अधिग्रहीत भूमि के एक समान मुआवजे व विभिन्न मांगों को लेकर डासना में मेरठ तक गावों के किसानों की ओर से तीन दिवसीय पदयात्रा निकाली गई। यात्रा का महिलाओं ने भी स्वागत किया ।
जानकारी के अनुसार भोजपुर ब्लाक के दर्जनो गांव एक समान मुआवजे की मांग कर रहे है। इस मांग को लेकर किसान 24 दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे थे। प्रशासन के गुल मुल रवीये के चलते किसानों ने डासना से मेरठ तक एक पदयात्रा शुरु की है जिस से प्रशासन के होस उडे़ हुऐ है। यह यात्रा आज मेरठ पहोचेगी। यात्रा में पूर्व विधायक सुदेश शर्मा रालोद से पूर्व सांसद मुंशीराम पाल, सपा अतुल प्रधान पूर्व जिला पंचायत- बबली गुर्जर, सतीश राठी, सत्यंेद्र तोमर, आदि किसान मौजुद रहे।
किसानो का काफिला ग्राम मुरादाबाद से मेरठ के लिए रवाना