5वें पूर्वी आर्थिक मंच में बोले पीएम मोदी- 2024 तक बनेंगे पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था

रूस के व्लादिवोस्तोक में 5वें पूर्वी आर्थिक मंच के पूर्ण सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरा मानना है कि आज इस मंच पर हमारे विचार मंथन से न केवल सुदूर पूर्व बल्कि पूरी मानव जाति के मानव कल्याण के प्रयासों को बल मिलेगा।



उन्होंने कहा कि भारत और पूर्वी देशों का संबंध नया नहीं है, बल्कि पुराना है। भारत एक ऐसा देश है जिसने व्लादिवोस्तोक में अपना वाणिज्य दूतावास खोला। सोवियत रूस के दौरान भी जब अन्य विदेशियों पर प्रतिबंध था, व्लादिवोस्तोक भारतीयों के लिए खुला था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के व्लादिवोस्तोक शहर में पूर्वी आर्थिक मंच (ईईएफ) में इंडिया बिजनेस पवेलियन का दौरा किया है। इस बीच उन्होंने इंडो-रशियन इनोवेशन ब्रिज का उद्धाटन किया है।